बदायूं : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर सरकार की नज़र हुई टेढ़ी, हरकत में आये अधिकारियों ने शुरू की कार्यवाही

रिंकू भारद्वाज की रिपोर्ट :

बदायूं : नरैनी के राणा जी पब्लिक स्कूल का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ शिक्षा विभाग का स्कूल परिसर में लगे बोर्ड पर साफ लिखा है कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, लेकिन जब वहां एबीआरसी राजन यादव पहुंचे तो देखा की केवल रजिस्ट्रेशन है।


बगैर मान्यता के प्राप्त स्कूलो को दी चेतावनी,

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर योगी सरकार का रूख टेढ़ा हो गया है। हालांकि इस तरह के स्कूलों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन स्कूल संचालक अपनी मनमानी पर उतारू है। प्रदेश में सरकर बदलते ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की तगड़ी खोज खबर ली जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने आदेश जारी कर ब्लॉक में चल रहे बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को तीन दिन के भीतर स्कूलों को बंद करने की हिदायत दी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ऐसे में स्कूलों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की संस्तुति कर दी जायेगी। एबीआरसी राजन यादव ने बताया कि सभी चिन्हित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को नोटिस भेजी जा रही है।


बगैर मान्यता के चल रहे सहसवान ब्लॉक के विद्यालय को बंद कराने की हिदायत दी गयी। ऐसे विद्यालयों पर नोटिस चस्पा करते हुये दुबारा खोलने पर केस दर्ज कराए जाने की हिदायत दी। कुशीनगर में हुए हादसे के बाद गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ विभाग सख्ती पर उतर आया है। गुरुवार को राणा जी पब्लिक स्कूल नरैनी, जहां विद्यालय बंद मिला। स्कूल प्रबंधक को फोन करके बुलाया और उसे दुबारा स्कूल खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। नरैनी चौराहे पर स्थित विमला देवी आवासीय पब्लिक स्कूल का भी निरीक्षण किया और साथ ही सुल्तानपुर के श्री हरि कृष्ण बाल विद्या मंदिर विद्यालय में कक्षा पांच तक की मान्यता प्राप्त लेकिन क्लास आठ में तक लागई जाती है। स्कूलो के संचालकों को जल्द से जल्द मान्यता लेने की हिदायत दी और क्षेत्र के कई स्कूल को तत्काल बंद कराते हुए प्रबंधक के खिलाफ दुबारा स्कूल खोले जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी। मौजूद कर्मियों द्वारा मान्यता आदि का अभिलेख तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने पर नोटिस देते हुए स्कूल बंद करने की चेतावनी दी गई। टीम में एबीआरसी राजन यादव,एन बीआरसी रामवीर, दुर्गेश कुमार आदि शामिल रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *