मार्केट में अब 100 रूपये के नए नोट ने दी दस्तक, नए नोट में हैं ये ख़ास फीचर्स

नई दिल्ली : आरबीआई की ओर से गत 19 जुलाई को लॉन्च किए गए 100 रुपये के नए नोट को अब बाजार में उतार दिया है।जल्द ही लैवेंडर रंग के ये नए नोट बाजार में आम लोगों के हाथों में ये दिखाई देने लगेंगे। आरबीआई ने अपने स्टाफ को सौ रुपये का नया नोट जारी कर दिया है। नए नोट आने के बाद भी 100 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे।


आरबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि लैवेंडर रंग वाले 100 रुपये के नए नोट सबसे पहले आरबीआई स्टाफ को दिए गए। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में इन नोटों की गड्डियां भेजे गए। दूसरे बैंकों में भी नए नोट को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


इस नए नोट की खास बात यह है कि यह बैंगनी रंग का है। इसका आकार 66 mm × 142 mm है। नोट के सामने वाले हिस्से में देवनागरी में 100 लिखा हुआ है। वहीं नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर और छोटे अक्षरों में आईबीआई, भारत, India और 100 लिखा हुआ है। इसमें सुरक्षा के कई नए फीचर्स जोड़़े गए हैं। नोट में लगे सिक्योरिटी थ्रेड में कलर श‍िफ्ट फीचर्स है। जब आप नए नोट को मोड़ेंगे तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा। इस थ्रेड में भारत और आईबीआई लिखा हुआ है।


नोट के फ्रंट हिस्से में गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर, आईबीआई का एंब्लेम महात्मा गांधी के फोटो के दाईं ओर है। नोट में अशोक स्तंभ भी दाईं ओर ही है। वहीं आगे के हिस्से में महात्मा गांधी पोर्टेट और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क में है। दृष्टिबाधित लोगों के इंटैलियो यानी भरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह और माइक्रो-टैक्स्ट के साथ-साथ 4 कोणीय ब्लीड रेखाएं हैं, जिसे वो छूकर आसानी से पहचान सकते हैं।


नोट के पीछे के हिस्से में प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो, भारतीय भाषाओं का पटल,देवनागरी में 100 लिखा हुआ और गुजरात की रानी की वॉव का चित्र अंकित है। रानी की वाव गुजरात में स्थित एक बावड़ी है, जो विश्व प्रसिद्ध है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *