चीन की यात्रा रद्द कर भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, आज होगी द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली : तीन दिनों की भारत यात्रा के क्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली दिल्ली पहुँच चुके हैं, जहाँ आज उनके और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। भारत पहुंचे नेपाली पीएम का पीएम मोदी ने नेपाली भाषा में ट्वीट कर स्वागत किया। वहीँ पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात भी की। बता दें कि फरवरी में पीएम बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है। चीन यात्रा को रद्द कर वो भारत यात्रा पर पहुंचे हैं, लिहाज़ा उनकी ये यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।



नेपाली पीएम ओली को चीन से आठ अप्रैल को उनके देश का दौरा करने का आमंत्रण दिया था। चीन के निमंत्रण को कैंसिल करके ओली भारत आए हैं और ऐसा करके उन्‍होंने एक परंपरा निभाई है। दरअसल किसी भी नेपाली पीए को पीएम बनने के बाद पहले भारत की यात्रा करनी होती है। इस वजह से ही ओली पहले दिल्‍ली पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने ओली के साथ आधिकारिक निवास पर हुई मुलाकात की फोटोग्राफ्स ट्वीट की थीं। नेपाली पीएम जब पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे तो उनका मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना होगा। ओली ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के अलावा दिल्‍ली में नेपाली दूतावास के कर्मियों से भी मुलाकात की।



राष्‍ट्रपति भवन में राजकीय स्‍वागत के बाद ओली ने मीडिया से भी बात की। उन्‍होंने कहा, ‘दोस्‍ती सबसे अहम है और दोस्‍ती के साथ किसी भी तरह की तुलना नहीं है। किसी भी तरह का समझौता या संधि, दोस्‍ती से ही शुरू होती है। हमारे पड़ोसियों, खासतौर पर भारत के साथ हम पहले दोस्‍ती की उम्‍मीद करते हैं।’ पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा पीएम मोदी गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से भी मुलाकात कर सकते हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *