राष्ट्र सृजन अभियान के तहत ‘वृक्ष लगाओ-विश्व बचाओ’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

लोकपति सिंह की रिपोर्ट :

चन्दौली (सैदूपुर) : इलिया क्षेत्र के कटवा माफी गांव में राष्ट्र सृजन अभियान के तहत बुधवार को वृक्ष लगाओ-विश्व बचाओ, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके सिंह ने कहा कि महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए राष्ट्र सृजन अभियान का गठन 7 सितंबर 1994 को किया गया। तभी से यह संस्था न्यू इंडिया की ओर अग्रसर है। इस समय संपूर्ण संसार की नजरें भारत की बढ़ती युवा शक्ति और प्रगति की राहों को एकाग्रता पूर्वक देख रही है। देश की जनता भी इस की आहट महसूस कर रही है और इस बढ़ते कदम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ दे रहे हैं।



अभियान के राष्ट्रीय महासचिव उषा पटेल ने कहा कि जनता को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्र सृजन अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, और देश के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में समर्पित लोगों तथा भारत की विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सृजन समारोह, सम्मान समारोह का आयोजन पिछले कई वर्षों से करता चला आ रहा है, विशेष योजनाएं ,समागुजरात, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कोने-कोने में न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में राष्ट्र सृजन अपना पूरा योगदान कर रहा है।



विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत ,शिक्षित भारत, अपराध मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत, और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की कल्पना करते हुए कदम दर कदम आगे बढ़ने को संकल्पित हो रहा है। उन्होंने तमाम कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक ले जाकर गरीबों एवं युवाओं के लिए न्यू इंडिया बनाकर खुशहाल भारत का निर्माण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पांच ब्राह्मणों द्वारा मंगलाचरण से किया गया।



कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सृजन अभियान के तहत क्षेत्र के 25 सम्मानित जनों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रामजतन, इंजीनियर अमित चौधरी जयराम सिंह, डॉ गीता शुक्ला, डॉ एके पांडेय, डॉ कुंदन, श्रीपत सिंह राजेश सिंह नंद बाबा राम आशीष पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रकाश शाह तथा संचालन राष्ट्र सृजन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परशुराम सिंह ने किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *