बलिया : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मनेश्वर सिंह के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में

सन्तोष कुमार शर्मा

बलिया : बैरिया पश्चिमी टोला थाना बैरिया के सागौन और आम के बगीचे में बगीचा मालिक मनेश्वर सिंह उर्फ छोटे पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी बैरिया पश्चिमी टोला थाना बैरिया की हुई हत्या के संबंध में थाना बैरिया में मु0अ0सं0 87/18 धारा 302/34/120बी0 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था।


दिनांक 03.06.2018 को बैरिया पुलिस व स्वाट टीम को अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल प्रेम नरायण मिश्रा को गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त द्वारा घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम एंव घटना से संबंधित दी गयी जानकारी पर अविनाश कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह को होन्डा शाइन यू0पी0 60 ए0डी0 9926 के साथ गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त दोनों पिस्टल को अविनाश कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह की निशानदेही पर दो अदद 32 बोर की पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा प्रेम नरायण की निशानदेही पर मृतक का सैमसंग का मोबाईल बरामद किया गया, जिसमें लगे सिम को घटना के दिन ही तोड़ देना बताया। इसके अतिरिक्त इस घटना में शामिल दिनेश यादव उर्फ बेचु यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव एंव मृतक की महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम नरायण मिंश्रा पुत्र वशिष्ठ नरायण मिश्रा निवासी कुंवर टोला थाना बैरिया बलिया, अविनाश कुमार सिंह उर्फ मारूति पुत्र दिनेश सिंह निवासी मधुबनी थाना बैरिया बलिया, राकेश कुमार सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी मधुबनी थाना बैरिया बलिया, दिनेश यादव उर्फ बेचू यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी मिश्र की मठिया थाना बैरिया बलिया व मृतक की महिला मित्र शामिल है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *