यूपी : नाज़ायज़ संबंध से खफा बेटे ने कर दी माँ के प्रेमी की निर्मम हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

हनुमान यादव की रिपोर्ट :

फैजाबाद : नाजायज रिश्तों की जमीन कैसे कत्ल जैसे संगीन जुर्म की इबारत लिख देती है, इसकी शर्मसार करने वाली मिसाल सामने आई है धार्मिक नगरी अयोध्या में। बीते अप्रैल महीने की 12 तारीख को अयोध्या के येलो जोन में हुई एक मजदूर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए हत्यारों में वह युवक भी शामिल है, जिसकी मां से मृतक के नाजायज तालुकात थे और इसी नाजायज रिश्ते से खफा बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मां के प्रेमी का कत्ल करने का इरादा बनाया और धोखे से शराब पिलाकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। करीब 3 हफ्ते तक चली तफ्तीश के बाद आखिरकार पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों युवकों और आला कत्ल को बरामद कर लिया है।


बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर केस से पर्दा उठाया। सिसोदिया ने बताया कि बीते 12/13 अप्रैल की रात फैजाबाद जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकुमार पुत्र बधीराम का शव अयोध्या के थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र क्षेत्र मोहल्ला विभीषण कुंड इलाके में रविदास मंदिर के पीछे रक्त रंजित अवस्था में पाया गया था। इस वारदात में थाना राम जन्मभूमि में दर्ज मुकदमे के आधार पर घटना के विवेचना में लगे क्षेत्राधिकारी पुलिस अयोध्या राजू कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तहकीकात के बाद इस वारदात में शामिल प्रीतम सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।


आरोपी ने बताया कि मृतक रामकुमार और प्रीतम की मां एक साथ मजदूरी करने का काम करते थे। एक साथ कम करते करते महिला मजदूर और पुरुष मजदूर के बीच नाजायज़ रिश्ते पनप गए। इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। मृतक रामकुमार अक्सर प्रीतम के घर आता जाता था और खाता-पीता भी था। यह बात प्रीतम को पसंद नहीं थी, जिसे लेकर उसने कई बार रामकुमार और अपनी मां को भी मना किया था, लेकिन जब दोनों नहीं माने तो रामकुमार का कत्ल करने का इरादा प्रीतम ने बनाया।


12 अप्रैल की शाम प्रीतम ने रामकुमार को अपने घर बुलाया और शराब पिलाने के लिए ले गया। रविदास मंदिर के पीछे शराब पीने के बाद रात के अंधेरे में खाली प्लाट पर प्रीतम ने अपने साथियों मंजीत निवासी मीरापुर बुलंदी थाना राम जन्मभूमि, सियाराम निवासी राजघाट, बजरंगी निवासी राजघाट के साथ मिलकर रामकुमार पर बांके से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने विवेचना के बाद वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *