नवागत एसपी बहराइच ने कसे थानेदारों के पेच, कानून व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक सख्त

संतोष मिश्र की रिपोर्ट :

बहराइच : पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में माह अक्टूबर की अपराध समीक्षा बैठक आहुत की गई। गोष्ठी में समस्त सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक, पेशकार पुलिस अधीक्षक, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।


नवागत एसपी द्वारा गोष्ठी की शरूआत सर्वप्रथम सभी थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।सभी थाना प्रभारियों को चेहल्लुम के जुलूस में आने वाली किसी भी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नही देना है।आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत में पर्याप्त क्षेत्र भ्रमण किया जाए,एवं अपने अपने थाना क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियो से सामंजस्य बनाकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे। समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षको / थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

अपराध गोष्ठी में जनपद में हुई गम्भीर अपराध, हत्या,तस्करी, लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण न करने में सम्बन्धित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्दशित किया गया । विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण , जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश महोदय द्वारा दिया गया । शहर ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार , साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों को प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा, गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने व पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिया गया।


बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी सिद्धार्थ तोमर, क्षेत्राधिकरी नगर अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी कैसरगंज शंकर प्रसाद के अलावा पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, पेशकार पुलिस अधीक्षक संजय मिश्रा, प्रतिसार निरी0 जय प्रकाश सिंह के साथ साथ अन्य संबन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *