यूपी में गुरुकुल बना चोखा धंधा, जाँच में आठ पर लगा ताला

रामकृष्ण पांडेय की रिपोर्ट :

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में बेहतर और आधुनिक शिक्षा की आड़ में शिक्षा माफिया गुरुकुल का धंधा चला रहे हैं। ज़िले में इस तरह के स्कूलों की बाढ़ है। कई तो बेसिक की मान्यता लेकर सीबीएसई पैटर्न से शिक्षा की बात करते हैं। बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर सोमवार को शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसा। आठ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर ताला लगा दीया गया। जबकि पच्चीस विद्यालयों को नोटिस जारी की गयी। विभाग की इस कारवाई से संचालकों में अफरा – तफरी मची रही।



जिले के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया की सुरियावां नगर क्षेत्र में अवैध रुप से गैर मान्यता स्कूलों की जाँच की गई। अभियान में आठ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर कार्रवाई की गई जबकि पच्चीस विद्यालयों को नोटिस जारी की गयी है। जिस निजी स्कूलों पर करवाई की गई है । जिन पर कारवाई की गई है उन स्कूलों में एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप , ज्ञान गंगा , माडर्न साइन पब्लिक स्कूल , जनसेवा सरस्वती विद्या मंदिर, बीएमपी शामिल है ।



सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिले भर में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार है जो सीबीएसई के बोर्ड लगाकर लोगों से भारी रकम वसूल रहे हैं। सुरियावां नगर मे भी कई ऐसे विद्यालय है जो बेसिक से मान्यता प्राप्त है, लेकिन सीबीएसई के पैटर्न पर चला रहे हैं ऐसे विद्यालय पर भी कार्यवाही की जाएगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *