सर्राफा व्यवसाई को चकमा देकर ज्वेलरी से भरा बैग किया पार

श्रीनिवास सिंह मोनू की रिपोर्ट :

लखनऊ : प्रदेश में योगी सरकार बनते ही भ्रष्टाचार व गुंडाराज को खत्म करने के लिए तमाम वादे किए गए और उन वादों को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर कई तरह के सख्त कदम भी उठाए चाहे वह बड़े अफसरों का तबादला हो या फिर दागी अफसरों व कर्मचारियों का निलंबन व तबादला ही क्यों न हो , किंतु समय-समय पर अपराधी सरकार व प्रशासन को चुनौती देते हुए ही नजर आए ।

हद तो तब और भी हो जाती है जब अपराधी पुलिस की नाक के नीचे ही अपराध करने में सफल हो जाते हैं । तब कहीं ना कहीं पुलिस और प्रशासन की लापरवाही-हीला हवाली अवश्य उजागर होती है ।



ताजा मामला राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र का है यहां पर बंथरा थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित बंथरा कस्बे में बंदन रस्तोगी पुत्र कैलाश नाथ रस्तोगी निवासी त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड लखनऊ की ज्वेलरी एक दुकान है जोकि बीते बुधवार को शाम होने पर दुकान बंद करके घर जाने के लिए अपनी कार मारुति स्विफ्ट डिजायर से निकले ही थे कि तभी बंथरा बाजार तिराहे पर किसी अपरिचित ने उन्हें बताया कि आपकी गाड़ी से मोबिल आयल गिर रहा है इसकी पुष्टि करने के लिए जब बंदन ने गाड़ी से उतरकर देखा तो कहीं कुछ नहीं था तभी किसी ने उनकी गाड़ी में रखा ज्वेलरी का बैग गायब कर दिया, जिसमें लगभग 25 ग्राम सोने के नथ व कील के आभूषण व 12 जोड़ी चांदी की पायल के साथ दुकान के जरूरी कागजात भी रखे थे । जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को बंदन रस्तोगी ने बंथरा थाना पहुंचकर दर्ज करवाई । रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही बंथरा थाना प्रभारी ने सर्राफा व्यवसाई को सांत्वना देते हुए कार्यवाही का भरोसा दिया ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *