भदोही : एडीजी वाराणसी जोन ने कोइरौना थाने का किया निरीक्षण, जनसमस्या निस्तारण का दिया निर्देश

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट :

भदोही : कोइरौना थाने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र वाराणसी पीवी रमा शास्त्री ने थाने का गहन निरीक्षण किया। जिससे जिले के पुलिस महकमे के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति रही। एडीजी ने अभिलेख सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की व अटकी विवेचनाओं पर सम्बंधित को फटकार लगाई।


बता दें कि शासन के निर्देश पर पुलिस महकमे को संवेदनशीलता व कर्तव्यनिष्ठता का पाठ पढ़ाने व पुलिस को इको फ्रेंडली बनाने की दृष्टि से एडीजी वाराणसी जोन पीवी रमा शास्त्री शुक्रवार की सुबह कोइरौना थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी भवनों, भोजनालय, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात व कार्यालय का निरीक्षण किया। तथा अभिलेखों, जनसुनवाई, आईजीआरएस, पीली पर्ची आदि की गहन समीक्षा की। पड़ताल के दौरान अभिलेखों व समस्या निस्तारण आदि में कुछ कमियां पाने पर उन्होंने आदत में सुधार लाने की कड़ी हिदायत देते हुए पखवारे भर में सभी कमियों को दूर कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।


एडीजी ने मौके पर मौजूद एसपी सचिन्द्र पटेल को अभिलेखों और अधूरी विवेचनाओं को त्वरित ठीक कराने का निर्देश दिया तथा संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। एडीजी ने मेस में खाने का मेन्यू बनाए जाने, हवालात में कमियों को दूर करने, अपराधियों की गैंग को सक्रिय न होने देने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने, पीआरवी पेट्रोलिंग बढ़ाने, परिसर में पानी की व्यवस्था कराने के आदेश दिए। इस दौरान बीट के पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की जानकारी भी ली।


सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक में उन्होंने लोगों से स्थानीय पुलिस के रवैये व कार्यशैली पर फीडबैक व कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु सुझाव लिया। लोगों की मांग पर फायर ब्रिगेड की क्षेत्र में व्यवस्था के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। पुलिस महकमे को समस्याओं को समय-समय पर सुनने व शीघ्र समाधान करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान एएसपी डॉ संजय कुमार, सीओ रामकरन, प्रभारी निरीक्षक इंद्रभूषण यादव, एसआई धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र कुमार, विनोद तिवारी व सैकड़ों पुलिस फोर्स समेत राहुल दुबे, श्रवण दुबे, श्यामबहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विमल मिश्र, विष्णुप्रकाश सेठ सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पीड़ित ने की शिकायत, निस्तारित करने का दिया निर्देश

थाना निरीक्षण के दौरान एडीजी के सूक्ष्म जनसंवाद गोष्ठी में कोइरौना क्षेत्र के लखनपुर भदरांव गांव निवासी श्रीराम पुत्र रामसेवक ने एक व्यक्ति व ट्रस्ट पर मन्दिर निर्माण के लिए बैनामा कराई जमीन को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने की शिकायत की। जिसपर एडीजी पीवीआर शास्त्री ने एसपी सचिन्द्र पटेल को शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस में समस्या निस्तारित कराने का निर्देश दिया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *