बलिया में किसानों से हो रही है अवैध वसूली, लोगों में आक्रोश

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : एनएच 31 पर मांझी घाट के निकट कृषि उत्पादन मंडी समिति के चेकपोस्ट पर किसानों से बिना रसीद दिए अवैध वसूली को लेकर शुक्रवार की देर रात किसानों व मंडी समिति के कर्मियों में जमकर हो-हल्ला व बवाल हुआ। किसान दिए गए टैक्स की वसूली करने वालों से रसीद मांग रहे थे, जबकि मंडी समिति के लिए वसूली करने वाले कह रहे थे कि यहां कोई रसीद नहीं मिलती है। आपने पैसा जमा किया आगे जाइए कोई रोकेगा-टोकेगा नहीं, किंतु किसान रसीद के लिए जिद कर रहे थे, जिसको लेकर हो-हल्ला हो रहा था। तभी कहीं से निमंत्रण कर विधायक सुरेंद्र सिंह आ रहे थे। हो हल्ला देखकर कृषि उत्पादन मंडी समिति के चेकपोस्ट के पास अपनी गाड़ी रोक दी। जैसे ही विधायक गाड़ी से नीचे उतरे मंडी समिति के लोग उन्हें देख भाग खड़े हो गए। विधायक ने किसानों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए किसानों को थाने भेज दिया।



बता दें कि दयाछपरा निवासी किसान कालीचरण वर्मा और उनके दो अन्य साथी परवल की खेती किए हुए है और अपना परवल तोड़कर उसे पिकअप पर लादकर बेचने के लिए छपरा मंडी जा रहे थे कि मांझी घाट में मंडी समित के टैक्स रसीद के लिए हो हल्ला हो गया था। किसान कालीचरण वर्मा ने बताया कि विधायक जी के कहने पर हम लोगों ने बैरिया थाने में घटना की तहरीर दे दी है। वहीं एसएचओ गगनराज सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है, जांचोपरांत कार्रवाई होगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *