वाराणसी : 65 लाख की अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :

वाराणसी : शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाराणसी पुलिस ने 65 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना रोहनिया पुलिस द्वारा इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि पुलिस ने टाटा डीसीएम कंटेनर से 239 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसमें कुल 84 84 सीसी शराब पाई गई जिसकी कीमत करीब 65 लाख बताई जाती है।



पुलिस के कार्य से प्रसन्न होकर बार पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि जनपद में दुकानों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चल रहा है । इसी क्रम में सोमवार को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा गस्त के समय मुखबिर की सूचना पर एक टाटा डीसीएम जो इलाहाबाद से बिहार की तरफ जा रही थी उसमें अवैध शराब है।



पुलिस के अनुसार बिहार में शराब बंद होने के चलते ब्लैक में बेचने के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा जल्दी कार्रवाई करते हुए चौराहे पर चेकिंग के दौरान शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा गया । दो व्यक्ति बैठे थे, उतार कर पूछताछ करने पर उसका सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और 239 पेटी अवैध शराब भी थाने पर लाकर सील कर दी । पुलिस के अनुसार पकड़े गए बलराम शर्मा पुत्र स्वर्गीय शर्मा पश्चिम दिल्ली का निवासी है , जबकि पुत्र स्वर्गीय 30 इन सोनीपत हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *