मऊ में समाचार पत्र वितरण ठप, कमीशन बढाए जाने को लेकर हॉकरों की हड़ताल जारी

नुरुल होदा की रिपोर्ट :

मऊ : हॉकर यूनियन मऊ के तत्वाधान में विगत 5 दिनों से कमीशन को बढ़ाए जाने को लेकर हड़ताल जारी है। अब हॉकर यूनियन ने आगे की रणनीति अपनाते हुए निर्णय लिया है कि वह कल यानी 19 मई को जिला कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना एवं प्रदर्शन करेंगे तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र राज्य सरकार को भी प्रस्तुत करेंगे।


इस अवसर पर मऊ हॉकर यूनियन के महासचिव नितेश पांडे ने बताया कि हॉकर यूनियन के सभी सदस्य उस वक्त तक समाचार पत्र वितरण नहीं करेंगे, जब तक समाचार पत्र स्वामियों द्वारा उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो हॉकर की आवाज पूरे प्रदेश में गूंजेगी और प्रदेश का एक-एक हॉकर कमीशन बढ़ाने को लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा।


उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं पूरी की गई तो हम लोग धरना प्रदर्शन के साथ साथ आमरण अनशन पर भी बैठेंगे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि क्या समाचार पत्र के मालिकान गरीब हॉकर की आवाज को सुनते हैं या फिर अनसुना करते हुए उन्हें और भी दिनों तक हड़ताल पर जाने को मजबूर करते हैं। सभी की निगाहें हाकर यूनियन की तरफ लगी हुई है। वही जिले के कोने-कोने में समाचार पत्र ना पहुंचने के कारण जनता में भी हॉकर के समर्थन में आवाज सुनाई देने लगी है। जनता का भी कहना है कि महंगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में भला इतने कम कमीशन पर हॉकर कैसे अपना भरण पोषण कर सकते हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *