अलवर शहर की बेटी ने षड्यंत्र रच कर परिवार और पुलिस को कर दिया गुमराह

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : अमूमन देखा गया और लोगों की जुबान से सुना जाता है कि बेटियां पढ़ लिखकर अपने घर -परिवार का नाम रौशन करती है, लेकिन यहाँ एक बेटी की खुराफात सोच ने जहाँ परिवार को नीचा दिखाने का काम किया, वहीँ पुलिस को गच्चा देकर माथापच्ची करा दी।

असल में अलवर शहर के बुध विहार कॉलोनी निवासी एक बेटी डॉक्टरी की पिलानी में पढाई कर रही है। वह हाल ही में अपने घर आई है। दिन में पिता रोजमर्रा की तरह एक निजी स्कूल चले गए और माँ गर्मी अधिक होने के कारण गहरी नींद में सो गई। बेटी ने अपनी निर्धारित योजना के तहत घर में रखी मोटी रकम चुराकर छिपा ली।

लड़की ने परिवार के सदस्यों और शिवजी पार्क पुलिस को यह कहकर गुमराह करने का प्रयास किया कि माँ-बेटी को कोई बहोश कर के नकदी चुरा ले गया। बकौल थाना प्रभारी जब उन्होंने मामले का बारीकी से अध्ययन किया तो चोर घर में ही होना पाया। पुलिस की शक की सुई उस होनहार बेटी पर टिक गई जो वर्तमान में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है और पुलिस का शक जब सच में साबित हो गया तब बेटी ने ही कह दिया कि चोरी उसी ने की है। यह सुनकर पुलिस थाना के जवानो के पैरों तले से जमीन खिसक गई। थाना प्रभारी ने माना कि इस तरह का मामला उनके जीवन में पहली बार आया है। ईधर, कालोनीवासियों का कहना है कि भगवान बचाये ऐसी कलयुगी बेटी से, जिसने बेटियों के नाम को दागदार कर दिया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *