पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोटरसाइकिल चोरों की टोली गिरफ्तार

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट:

भिवंडी : महाराष्ट्र मुंबई से सटे भिवंडी , कल्याण व मुंबई क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर उसकी परस्पर बिक्री करने के लिए ९ लोगों की टोली को शांतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही इस टोली के साथ इनके पास से लगभग ७ लाख ५२ हजार रुपये कीमत की २० मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है । पुलिस द्वारा पत्रकार परिषद की जानकारी के अनुसार विकीकुमार मेवालाल गौंड (२५ निवासी .कारिवली ) , मोहम्मद अख्तर उर्फ सोनू अनवर अंसारी ( २७ निवासी .भंडारी कंपाउंड  ), अब्दुल नाजिद मो. साबिर अंसारी ( २९ निवासी . शांतीनगर ) ,सलमान अनीस खान ( १९ निवासी . संजय नगर ) ,नसीम अहमद जावेद मन्सुरी ( २५ निवासी . पिराणी पाडा ) , किफायत वसीउल्ला खान ( २० निवासी . पिराणी पाडा ) , हसन अब्दुल रशीद अंसारी ( २५ निवासी  बिलाल नगर ) , शहजाद अंजुम सईद अहमद अंसारी ( २७ निवासी .मालेगांव ) , अय्याज अली रहेमत अली अंसारी ( ३२ नि. पिराणी पाडा ) ने सांठगांठ कर मुंबई , घाटकोपर , कल्याण व भिवंडी के विविध मोटरसाइकिल चोरी की है । जिसमें विकीकुमार , मोहम्मद अख्तर व अब्दुल नाजिद यह तीनों मोटरसाइकिल चोरी कर उसे विक्री केे लिए अय्याज अली के सुपूर्द करते थे । इसके बाद वह गाडी बिक्री करता था । उक्त संदर्भ में  शांतीनगर पुलिस स्टेशन के  पुलिस उपनिरीक्षक एस. एस.सोनावने को सूचना मिली जिसके अनुसार वह पुलिस पथक सहित जाल बिछाकर उक्त टोली को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर उक्त चोरी की मोटरसाइकिल की बिक्री करने की बात स्वीकार कर लिया है । इनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की मोटरसाइकिल खरीददारी करने करने वाले सलमान खान , नसीम अहमद जावेद मन्सुरी , किफायत खान , हसन अंसारी , शहजाद अंसारी को हिरासत में लेकर इनके पास से २० मोटरसाइकिल जब्त की है । उक्त चोरी हुई  मोटरसाइकिल विविध पुलिस स्टेशन में १२ मामले दर्ज हैं तथा आठ मोटरसाइकिल चोरी हुई की तलाश शुरु है । शांतीनगर पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद को डीसीपी सुनील भारद्वाज , एसीपी सैफन मुजावर , शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर जाधव , रामराव ढिकले आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *