भदोही : निवेशकों को करोड़ों का चुना लगाने वाला चिटफंड कम्पनी का मैनेजर दबोचा गया 

रामकृष्ण पांडेय की रिपोर्ट :

भदोही : भदोही ज़िले में भोले-भाले निवेशकों को करोड़ो रूपए लेकर फरार हुई चिट फंड कंपनी ‘स्‍ट्रेट एस फाइनेंशियल निधि लिमिटेड कंपनी’ के भदोही का आरोपी मैनेजर निरंजन उपाध्‍याय को क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। चिट फंड कंपनी ने भोले-भाले लोगों से कम समय में रूपए दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों का निवेश कराया और 15 करोड़ से अधिक रूपए लेकर फरार हो गयी थी। इस कंपनी को मुख्‍य तौर पर चार से पांच लोग संचालित कर रहे थे, जिसमें मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी संचालकों की तलाश में जुटी हुई है।

स्‍ट्रेट एस फाइनेंशियल निधि के नाम से संचालित चिट फंड कंपनी ने अपनी मुख्‍य शाखा बनारस में खोल रखी थी और कालीन नगरी भदोही में इसका एक ब्रांच खोला गया था। कंपनी द्वारा बड़े-बड़े आयोजन करा कर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया गया और कम से कम समय में उनके रूपए को दाेगुना करने का झांसा देकर करोड़ो रूपए जमा कराए गए। इस दौरान जब कंपनी के पास काफी धन इकट़ठा हाेे गया तो कंपनी निवेशकों के पन्‍द्रह करोड़ से अधिक रूपए लेकर फरार हो गयी। चिट फंड कंपनी के फरार होने की जानकारी जब निवेशकों को लगी तो उन्‍हे बड़ा झटका लगा और 36 लाख रूपए निवेश करने वाले एक निवेशक ने कंपनी पर भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस लगातार कंपनी के संचालक और मैनेजर की तलाश कर रही थी और मंगलवार को भदोही ब्रांच के मैनेजर निंरजन उपाध्‍याय को पुलिस ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्‍टेशन गिरफतार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मैनेजर ने पूछताछ में फर्जी कंपनी के संचालकों के बारे में जो जानकारी दी है उस आधार पर जल्‍द ही अन्‍य लोगों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा।           

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *