चंदौली में मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह


संतोष गुप्ता की रिपोर्ट :

चन्दौली (शहाबगंज) : शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के 38 वर्ष पूरे करने पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस पूरे जोश के साथ मनाया। शहाबगंज कस्बा स्थित डाकबंगले पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडल महामंत्री श्यामबिहारी पाल के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को अटलबिहारी बाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने जनसंघ से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थे।



उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद से पार्टी ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे। पार्टी के सम्माननीय नेताओं के अथक परिश्रम और लगन का ही परिणाम है कि आज कई राज्यों के साथ-साथ देश में भी जनमानस ने पार्टी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर सत्ता सौंपी है। हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सब जनमानस के विश्वास को बनाये रखें।



कस्बे के अलावा क्षेत्र के कर नौल सेक्टर में मचवल कर नौल व बड़गाँवा बूथ पर बूथ प्रभारी श्याम बिहारी पाल के नेतृत्व में व शहाबगंज सेक्टर में एकौना अमाव व शहाबगंज के हर बूथ पर मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय के नेतृत्व में पार्टी का 38वा स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर सेक्टर प्रभारी राजेश सिंह, सेक्टर संयोजक सुरेश साहनी, प्रकाश मौर्य, फिरोज खान, कामेश्वर गुप्ता, मुन्ना चौहान, हृदय नारायण सिंह व नंदलाल राम के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *