केरल में बाढ़ ने मचाई तबाही, जन-जीवन अस्त-व्यस्त, मदद के लिए तरस रहे लोग

नई दिल्ली : केरल में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक 167 जानें जा चुकी हैं। पूरे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। साल 1924 के बाद से यह सबसे खतरनाक बाढ़ है। अब तक करीब डेढ़ लाख लोग बेघर हो चुके हैं और रिलीफ कैंप में शरण ले रहे हैं। मुसीबत में फंसे इन लोगों को पूरे देश से सहायता राशि जुटाई जा रही है। पीएम मोदी भी शाम को केरल के हालातों को जायजा लेने जाएंगे।



राज्य के चौदह ज़िलों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। कोच्चि एयरपोर्ट पानी में डूब चुका है जिसकी वजह से उसे 26 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आपदा प्रबंधन और पुनर्वास के संबंध में उठाए गए कदमों पर केरल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर कम करके 139 फुट करने के तरीके तलाश करने को कहा।

केरल पीएससी ने 17-18 अगस्त की भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, बाढ़ के कारण रेलवे की परीक्षाएं भी टाली गई है। आईएमए ने ऐलान किया है कि वह बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच हजार डॉक्टरों की तैनाती करेगा।



बाढ़ से सब कुछ गंवा चुके केरलवासियों के लिए अब सहायता की दरकार है। हर वर्ग आगे आकर उनकी मदद में जुट गया है। फिल्म जगत भी इसमें अपना अहम योगदान दे रहा है। वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर दक्षिणी फिल्म जगत के दुलकेर सलमान और सिद्धार्थ जैसे दिग्गजों ने सभी से मदद करने का आग्रह किया है।

केरल की बिगड़ती स्थिति तथा बाढ़ व आपदा में फंसे लोगों को त्वरित राहत व सहायता पहुंचाने के लिए केरल सरकार ने भी एक आधिकारिक वेबसाइट donation.cmdrf.kerala.gov.in शुरू की है। जिसके माध्यम से लोग पीडि़तों को त्वरित राहत व सहायता पहुंचा सकते हैं।

इसी प्रकार जो लोग ऑनलाइन सहायता नहीं पहुंचा सकते या फिर जिन्हें ऑनलाइन भुगतान की जानकारी नहीं है और जो बाढ़ पीडि़तों की मदद करना चाहते हैं। सरकार ने उनके लिए सीधे बैंक के द्वारा मदद व सहायता पहुंचाने के लिए बैंक खाता संख्या तथा मेल द्वारा राशि चेक भेजने की भी सुविधा दी है। इसके तहत लोग इस तरह से सीधे सहायता पहुंचा सकते हैं ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *