बेतिया : एमजेके अस्पताल मैनेजर को मार कर किया घायल, किया हवाई फायर

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट :

बेतिया : प0 चंपारण बेतिया के एम जे के अस्पताल में अस्पताल कर्मियों से मारपीट कर फायरिंग किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल गोली चलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वहीँ इस घटना में अस्पताल मैनेजर बाल-बाल बच गए। आज्ञात लोगों द्वारा द्वारा चलाई गई गोली के मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

जांच में घटना स्थल पर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने पहुँच घटना स्थल की मुआयना किया। बताया जा रहा है कि बाईक साईड लेने के कारण झगड़ा उतपन्न हुआ है। उसके उपरांत अज्ञातो ने लाठी-डंडे से लैस हो कर अस्पताल मैनेजर शाहनवाज पर हमला बोल दिया। दबंगई दिखाने के लिए उन लोगों ने दो चक्र गोलियां चलाई। मामला ओपीडी के समीप हुआ। अस्पताल कर्मचारी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। अस्पताल एवं अपनी सुरक्षा को लेकर के एसडीपीओ संजय कुमार झा से मांग कर रहे हैं।

घायल ओपीडी मैनेजर शहनवाज ने बताया कि ओपीडी में चाइल्ड लाईन के कर्मियों के साथ बकझक हो रही थी। जब मैं उस झगड़े को शान्त कराने का प्रयास करने लगा तब तक उन्होंने लाठी फट्टे से वार करते हुए पिस्टल से फायर भी किया है, जिसमें क्रिश्चयन क्वार्टर निवासी चाइल्ड लाईन कर्मी अल्फ़ीड विलियम, बसवरिया निवासी चाईल्ड लाइन कर्मी मो0 जमालुद्दीन एवं सन्तोष यादव बुरी तरफ घायल है।

इस घटना के बाद अस्पताल में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। हालांकि बड़ी घटना होने से बच गया। वही इस घटना के बाद पुलिस ने पहुँच कर मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए जाँच शुरू कर दी है। बेतिया एएसपी मो0 कासिम का कहना है कि मार-पीट एवं गोली चलाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जाँच की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

URJA GASIFIERS PVT LTD का अनोखा आविष्कार लकड़ी आधारित ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह संयंत्र

URJA GASIFIERS PVT LTD का अनोखा आविष्कार लकड़ी आधारित ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह संयंत्र

URJA GASIFIERS PVT LTD का अनोखा आविष्कार लकड़ी आधारित ऊर्जा प्रदूषण मुक्त शवदाह संयंत्र रिपोर्ट-तिर्थंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *