अजीत हत्या कांड मामला : पिता की तहरीर पर पहली पत्नी, सास, साले व एक अन्य पर अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज़

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैज़ाबाद : पटरंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार को गेंहू के खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अजीत रावत के शव मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध अपहरण व हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ये मामला मृतक के पिता शिवशंकर निवासी ग्राम बहबत नगर मजरे नरौली थाना मवई की तहरीर पर बुधवार को दर्ज किया है। तहरीर में मृतक के पिता का आरोप है कि वर्ष 2005 में उसके बेटे अजीत की शादी बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत उसरा मदारपुर गांव निवासी राम आनंद की बेटी दुर्गेश कुमारी के साथ हुई थी। परन्तु शादी के कुछ दिन बाद पति पत्नी के मध्य विवाद उत्पन्न होने पर पारिवारिक न्यायालय फैजाबाद में मुकदमा दर्ज हो गया। दोनों के मध्य काफी तनाव होने के चलते अजीत ने अपनी दूसरी शादी पटरंगा थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी बैजनाथ की बेटी अनुसुइया के साथ कर ली। जिसे जानते ही पहली पत्नी दुर्गेश कुमारी आग बबूला हो गई और अजीत को जान से मरवा देने की धमकी दी थी। मृतक के पिता का आरोप है कि 16 अप्रैल को अजीत फैजाबाद पेशी पर गया था।जहां से दुर्गेश कुमारी पुत्री राम आनंद व उसकी माँ रामप्यारी भाई वृजेश कुमार व एक अन्य राम महाजन सहित दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अजीत की गला घोंटकर हत्या कराई गई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 व 364 का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या – सीओ

बहबत नगर निवासी मृतक अजीत कुमार रावत पुत्र शिवशंकर के शव को देख जो लोगों ने आशंका जाहिर की थी पीएम रिपोर्ट में वही साबित हुआ।सीओ रुदौली अरविन्द चौरसिया ने बताया मृतक के पीएम रिपोर्ट गला घोंटकर का हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है।जिनकी तलाश करने के साथ मामले में हर विन्दुओं पर जांच की जा रही है।जिससे हत्या में शामिल हत्यारें गिरफ्त में आ सकें।



घटना से जुड़े हर बिन्दु को ध्यान में रख की जा रही जांच

पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस गला घोंटकर मौत के घाट उतारे गये बहबत नगर गांव निवासी अजीत कुमार की मौत की वजह तलाश रही है। असली हत्यारे की गर्दन तक पहुंचने के लिये पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। अब तक की हुई छानबीन में पुलिस को पता चला है कि वर्ष 2013 में पति-पत्नी में अनबन के बाद मामला कोर्ट में विचाराधीन रहते ही अजीत कुमार ने कटघरा गांव की अनुसुईया से दूसरी शादी रीति रिवाज के अनुसार करने की तारीख नियति कर दी थी। इसकी भनक जब पहली पत्नी दुर्गेश कुमारी को लगी तो उसने वर्ष 2016 में तत्कालीन पटरंगा एस ओ रहे इंद्रेश यादव से इसकी शिकायत की थी।मामले में एसओ ने अजीत कुमार को हिरासत में लेकर कई घंटे तक लाकप में बंद कर रखा था। बाद में देर रात दूसरी पत्नी न लाने की शर्त पर अजीत को पुलिस ने छोड़ दिया था। इसके कुछ ही दिन बाद पुन: अजीत कुमार ने गुपचुप तरीके से अनसुईया नामक युवती को अपनी पत्नी बनाकर घर ले आया।जिससे एक बेटा भी जन्मा है, जबकि इस पत्नी की भी पहले शादी सरैंया गांव से हुई थी। ऐसे में पुलिस कई बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। रुदौली सीओ अरविंद चौरसिया ने जल्द राजफाश होने का दावा किया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *