बलिया में गाय को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, तीन जख्मी, 3 गिरफ्तार

सन्तोष कुमार शर्मा :

बलिया : स्थानीय गांव के पान्डेय टोला निवासी दो पट्टीदारों के बीच शनिवार की सुबह गाय दरवाजे पर जाने को लेकर मार-पीट हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर चार-चार लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इलाकाई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


हल्दी गांव निवासी ऊधौ पान्डेय की गाय चरते हुये सुधाकर पान्डेय के दरवाजे पर चली गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू-तू मैं- मै के बाद मारपीट हो गई। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओमकार नाथ पान्डेय (30), अरुण पान्डेय (35), सुधाकर पान्डेय (65) को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पहुचाया। वहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया।


इसके अलावे कई अन्य को भी मामूली चोटें आई । इस मामले में पहले पक्ष दिवाकर पाण्डेय की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध शनिवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के विन्दु देवी की तहरीर पर भी चार लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में शनिवार की देर रात इलाकाई पुलिस ने चंदन पांडेय, अनिल पाण्डेय व ऊधौ पांडेय को गिरफ्तार किया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *