चंदौली : पूर्व ब्लॉक प्रमुख बासमती कोल की हत्या, मुलायम ने दिया था बेटी का दर्ज़ा

चंदौली : पूर्व ब्लॉक प्रमुख व राज्य महिला आयोग की सदस्य रही बासमती कोल 40 वर्ष निवासिनी मझगावां की लाठी डंडे से मारकर गुरुवार की रात मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही काशीनाथ को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें नौगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया रेफर कर दिया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मृतका की छोटी बहन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख बासमती कोल के साथ रहने वाले गांव के ही काशीनाथ कोल की पैसों की लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गयी, जिससे रूष्ट होकर उसने लाठी डंडे से मारकर उन्हें लहुलूहान कर दिया। जिसपर काशीनाथ के विरुद्ध मु.अ.सं.21/18 धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


वहीं पुलिस ने चकिया में ही पंचनामा भरकर शव को कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। बासमती कोल के बारे में बताया गया कि वर्ष 2001 से 2005 तक वे नौगढ़ की ब्लाक प्रमुख रही है। बासमती कोल को वर्ष 2005 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने नौगढ मे आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर बुलाकर कर दत्तक पुत्री स्वीकार करते उन्हे गोद लिया था तथा उन्हें सपा की सदस्यता ग्रहण कराया था। इधर उनके मौत से सपाजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *