2019-चुनाव सर्वे : पीएम मोदी का जलवा बरकरार, एक बार फिर मोदी सरकार

नई दिल्ली : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहाँ एक तरफ राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी हैं, वहीँ विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर जनता की मूड को भांपने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इंडिया टुडे ने अपने सर्वे में देश मिज़ाज़ समझने की कोशिश की है।



इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल के मुताबिक कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए नरेंद्र मोदी से दिल्ली का ताज छीनने में नाकाम रहने वाली है। लेकिन ममता और माया का कांग्रेस से हाथ मिलाने की स्थिति में मोदी के लिए दोबारा पीएम बनना मुश्किल हो जाएगा। सर्वे के मुताबिक मोदी देश के पीएम बनेंगे लेकिन विपक्षी एकता मजबूत होने की वजह से भाजपा 2014 जैसी बड़ी जीत दर्ज करती नहीं दिख रही है।



2014 में 282 सीटों की तुलना में इस बार भाजपा को 245 सीटें मिलती दिख रहीं हैं। वहीं कांग्रेस को 82 और अन्य को 215 सीटें मिलने का अनुमान है। एनडीए को 281 सीटें मिलने की उम्‍मीद है। भाजपा को 30 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी और अन्य के खाते में सबसे ज्यादा 47 फीसदी वोट जा सकते हैं। इस बात का खुलासा 97 संसदीय क्षेत्रों और 197 विधानसभा क्षेत्रों के 12,100 लोगों के बीच कराए गए एक सर्वे में हुआ है। यह सर्वे 18 जुलाई, 2018 से लेकर 29 जुलाई , 2018 के बीच कराया गया था।



मौजूदा राजनीतिक हालात में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पंसद हैं और 49 फीसदी लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर नेता माना है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए बेहतर मानने वाले सिर्फ 27 फीसदी लोग ही हैं। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का भी नाम है जिन्हें तीन फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए बेहतर बताया है।

प्रियंका गांधी को 3 फीसदी, पी चिदंबरम, अरुण जेटली, अरविंद केजरीवाल को 2-2 फीसदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बीजेडी नेता नवीन पटनायक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी चीफ मायावती, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू एक-एक फीसदी लोगों के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर नेता हैं। एक फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इन नेताओं के अलावा किसी अन्य को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *