बलिया : अज्ञात युवती के शव का सौतेली माँ ने किया शिनाख्त, अपने सास-ससुर व देवर के खिलाफ दर्ज़ करवाया मुकदमा

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास मंगलवार की सुबह दह ताल के किनारे करीब 14 वर्षीय अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त काजल पुत्री राजकुमार सिंह निवासी शिवपुर नई बस्ती (बेयासी) थाना दुबहर जनपद बलिया के रूप में हुई है। मृतक युवती के सौतेली मां सुनीता सिंह ने शव की शिनाख्त की तथा मनियर थाने में लिखित तहरीर देकर अपने ससुर, सास व देवर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी। सौतेली मां की तहरीर पर मनियर पुलिस ने मुकदमा कायम कर ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुई है।


बताया जाता है कि मृतिका युवती की मां मंजू सिंह की करीब 10 वर्ष पहले मौत हो गई थी। उसके पिता राजकुमार सिंह विदेश में नौकरी करते हैं। मृतक युवती काजल किसी से फोन पर बात कर रही थी। संदेह के कारण घर के परिजन गुस्से में लड़की के साथ मारपीट करते थे। मारपीट से आजीज गुस्से में लड़की ने विषैला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद परिजन उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए। जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो वहां से बिना डिसचार्ज कराएं उसे लेकर तिखमपुर स्थित किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गये। इसी बीच लड़की की मौत हो गई, तो उसके शव को किसी प्राइवेट टेंपो पर लादकर घोघा चट्टी के पास दह ताल के किनारे सोमवार की रात में शव को छुपा दिया।


मंगलवार की सुबह अज्ञात युवती के शव की जानकारी होते ही सौतेली माँ ने शव की शिनाख्त काजल के रूप में की व मनियर थाने पर लिखित तहरीर दी कि मेरे सास फुलेशवरी देवी व ससुर राजनरायन सिंह व देवर कौशल सिंह ने काजल को बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे आजीज होकर काजल ने विषपान करने पर मजबुर हो गयी। तीनो ने हत्या कर लाश को ठिकाने लगाया।


सौतेली माँ कि तहरीर पर बुधवार को मनियर पुलिस ने तीनो के विरूद्ध मुकदमा कायम कर ड्राइवर सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है। मृतक की सौतेली मां सुनीता सिंह पत्नी राजकुमार सिंह की तहरीर पर धारा 306, 201 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच कर सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *