बाराबंकी : 1 दिन पूर्व लापता हुए शख्स का नहर में मिला शव, मचा हड़कंप

दिलीप कुमार की रिपोर्ट :

बाराबंकी : थाना दरियाबाद क्षेत्र के अलियाबाद चौकी के पास से एक दिन पूर्व लापता व्यक्ति की लाश शारदा सहायक नहर में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



आपको बताते चलें कि अलियाबाद चौकी क्षेत्र के नयेपुरवा मजरे बराहुवा के पास शारदा सहायक नहर में ग्रामीणों को एक 48 वर्षीय शख्स की लाश शुक्रवार को दिखाई पड़ी। ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत से शव को नहर से निकलवाया। मृत व्यक्ति के शरीर पर चेकदार शर्ट और पैंट थी। नहर से शव निकालने के बाद व्यक्ति के जेब की जांच की गई, जिसमें कुछ भी बरामद नही हुआ़। ग्रामीणो ने शव की पहचान एक दिन पूर्व लापता राकेश कुमार सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी सेमोर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी के रूप में की।



परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे राकेश गांव के बाहर शौच के लिए गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनो ने काफी खोजबीन की मगर कही पता नही चला। परिजन कल से लगातार खोजबीन कर रहे थे, तभी आज सुबह नयेपुरवा के पास किसी लाश की सूचना मिली, जहाँ ग्रामीणो ने उसकी पहचान राकेश के रूप में की।



सूचना पर पहुंचे अलियाबाद चौकी इंचार्ज विजय यादव ने पहुँच कर परिजनो से बात की और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक राकेश तीन भाइयों में सब से बड़ा था। ग्रामीणो ने बताया कि राकेश काफी मिलनसार व अच्छे स्वभाव का था। मृतक के 3 पुत्रियां व एक पुत्र है। बड़ी पुत्री की शादी कर चुका था। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *