फैज़ाबाद : डीजे पर डांस कर रहे बारातियों से मारपीट, गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैजाबाद : मवई थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसौली में बारात में डीजे बजने पर बारातियों से गांव के वर्ग विशेष के लड़कों से कहासुनी हो गयी। बात बढ़ने पर मारपीट की नौबत तक आ गयी। विवाद दो सम्प्रदायों के बीच होने की वजह से मौके पर तीन थानों की पुलिस तथा डायल 100 की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसौली में स्व0 देवकली की दो लड़कियों की शादी थी। एक बारात पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बजौली मजरे सरैठा तथा दूसरी बारात फैजाबाद की और से आयी थी। बताते हैं कि जब बजौली से बारात भैंसौली पहुंची तो डीजे तेज आवाज में बज रहा था तथा बाराती डांस कर रहे थे। गांव के कुछ सम्प्रदाय विशेष के युवक भी बारात देखने पहुंचे। किसी बात को लेकर बारातियों से विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट भी शुरू हो गयी।


मारपीट होने से भगदड़ मच गयी व अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। विवाद की सूचना सीओ समेत थाना मवई तथा डायल 100 पर की गयी। सूचना पाकर सीओ रुदौली अमर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मवई मिथलेश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक रुदौली जयवीर सिंह यादव, थाना प्रभारी पटरंगा बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 की पी आर बी 0925,0924,0927,0928,0929,0921,0920 की गाड़ियां,भी तत्काल मौके पर पहुंची। देखते ही देखते भैसौली गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।


स्व0 देवकली के लड़के प्रदीप ने गांव के नदीम, जसीम तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाल मवई मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदीप की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। सीओ अमर सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। कही से किसी तरह का तनाव नहीं है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *