रायबरेली में जमकर गरज़े सीएम योगी, पिछड़ेपन के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को बताया जिम्मेदार

राजेश यादव की रिपोर्ट :

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मेरी सरकार ‘सब का साथ-सब का विकास’ के मार्ग पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के प्रदेश की जनता के विकास और कल्याण के लिए तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नज़र आने लगे हैं। मात्र कागज़ो तक सीमित नहीं है।


मुख्यमंत्री रायबरेली में आयोजित संकल्प रैली को सम्बोधित कर रहे थे। अमेठी और रायबरेली में वर्तमान सरकार द्वारा किये गये कार्यो का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल घोषणाएं की है जबकि हमारी सरकार ने न केवल अमेठी और रायबरेली का चतुर्मुखी विकास किया, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता के विकास और कल्याण के लिए तन, मन और धन से समर्पित किया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता संभालते ही उन्होंने फसल ऋण के बोझ से त्रस्त प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत देने के लिए ऋण मोचन योजना लागू की। इस योजना से रायबरेली के भी किसान बड़ी संख्या में लाभान्वित हुये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण गरीबों के लिए बड़ी संख्या में आवास बनाये जा रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक नौ लाख गरीबों को आवास दिये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर स्वच्छ शौचालयों को निर्माण किया जा रहा है। और प्रदेश के कुछ जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जाति, धर्म और तुष्टीकरण की नीति से ऊपर उठ कर ‘सब का साथ-सब का विकास’ की नीति पर अमल कर रही है। विकास तभी सम्भव होगा जब इसे संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठ कर किया जाए।


रायबरेली में प्रस्तावित एम्स का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस संस्थान की मात्र घोषणा की थी, इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। अब इस संस्थान को प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इसके लिए जमीन देगी और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा की भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है, प्रदेश सरकार इसके लिए भी शीघ्र जमीन उपलब्ध करायेगी। इस सभी परियोजनाओं से अबतक विकास से वंचित रहे रायबरेली जिले का तेजी से विकास होगा और साथ ही लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मेें मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री नंदी, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, रीता बहुगुड़ा, अनुपमा जायसवाल, मोती सिंह, एवं पूर्व सांसद प्रत्यााी अजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिलीप यादव सहित कई विधायक एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *