सपा कार्यकर्ताओं का वोटर लिस्ट से नाम काट रही भाजपा सरकार : शेखर

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : सत्ता में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हर वह हथकंडा अपना रहा जिससे जनमानस का ध्यान विकास के मुद्दे से हटकर जातीयता धार्मिक उन्माद और संप्रदायवाद पर जाकर टिक जाए। उक्त बातें बिल्थरा रोड के रामलीला मैदान में आयोजित सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने बृहस्पतिवार को कही।



उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सपा वोटरों को मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य कराया जा रहा है। वह भी बड़े पैमाने पर यह कार्य बलिया में हो रहा है। ऐसे ही बड़े पैमाने पर फर्जी वोटर के खेल ही बीजेपी के चुनाव जीतने का मुख्य आधार बना रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सावधान रहना होगा और बूथस्तर पर ऐसे फर्जी नामों को कटवाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

शेखर ने कहा कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़वाकर बीजेपी चुनाव में बड़ी गड़बड़ी करने की साजिश में लगे है और इसी कारण पीएम नरेंद्र मोदी से लगायत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार दावा के साथ जोर दे रहे है कि चुनाव में ये ही जीतेंगे। सूबे में अपराध व भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरते हुए शेखर ने कहा कि बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह इन दिनों सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न में लगे है। जहां फर्जी तरीके से कार्यकर्ताओं को मुकदमों में फंसाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। ऐसे विधायक कभी डीआईओएस को डीएम के सामने पीटते है तो कभी जनता को पीटने लगते है।



डीएम को चेतावनी दे दी गई है कि बैरिया के हालात नहीं सुधरे तो बैरिया विधायक के खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन होगा। एक्सप्रेस वे को बलिया के बजाएं गाजीपुर में ही खत्म कर दिए जाने पर भी सरकार की जमकर खिंचाई की और कहा कि बलिया के सम्मान के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जमकर बखिया उधेड़ते हुए कहा कि यूपीए सरकार में पेट्रोल के दाम एक रुपया बढ़ने पर हंगामा करने वाले नेता आज पेट्रोल डिजल के दामों में हुए बेतहाशा वृद्धि के बावजूद मौन है। लोकसभा चुनाव में जनता ऐसे पार्टी को जवाब देने के लिए तैयार हो गई है और इसका आभास बीजेपी को हो गया है। यही कारण है कि केंद्र सरकार अब लोगों को आरक्षण के नए विधेयक के बहाने दलित, पिछड़ों व सवर्ण को लड़ाने में लगी है।



जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता ही बूथ स्तर पर मजबूत करेंगे और सपा के सांसद से लगायत सरकार बनाने तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव स्वयं समीक्षा कर रहे है। इसलिए बिल्थरारोड विधानसभा के 372 बूथ के सभी 372 प्रभारी अपनी महत्वूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए कमर कस लें। पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि बैरिया से लेकर बिल्थरारोड तक के पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा।



पूर्व विधायक गोरख पासवान ने यूपी के सभी लोकसभा सीट पर जीत का मुख्य आधार कार्यकर्ताओं की भूमिका को बताया। कहा कि बूथ स्तर पर मिली कामयाबी ही लोकसभा सीट के पूरे परिणाम की रीढ़ है और हमें यही मजबूत होना है। बलिया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज को अपनी जागीर समझने वाले बीजेपी ने नोटबंदी, जीएसटी व वैट के जरीए खुलेआम व्यापारियों का उत्पीड़न किया और पूरे प्रदेश में सवर्ण मंत्रियों द्वारा वैश्य समाज का उत्पीड़न जारी है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पूरा वैश्य समाज अब सपा से उम्मीद लगा चुका है। पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हर तरह के संघर्ष का भरोसा दिलाया।



कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजीव, नारद राय, बलिया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, सनातन पांडेय, जयप्रकाश अंचल, गोरख पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, मतलूब अख्तर, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय अंचल, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, आनंद यादव, राजनाथ यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथि नेताओं का स्वागत पूर्व विधायक व कार्यक्रम संयोजक गोरख पासवान ने किया। इस सपा नेता रुद्र प्रताप यादव, मनोज यादव, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, मो. सद्दाम, शाहिद समाजवादी, रामाश्रय यादव फाइटर, अंगद यादव, राजेंद्र चैरसिया, रमेशचंद्र साहनी, ध्रुव यादव, टीयन यादव समेत बड़ी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे। अध्यक्षता इरफान अहमद और संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021 UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने …

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *