बलिया : स्वच्छता जागरूकता रैली में संभ्रांत नागरिकों व प्रशासन की रही सहभागिता, दिया स्वच्छता का संदेश

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : नगर पालिका बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने बलिया में मई दिवस को अपने प्रयास से ऐतिहासिक बनाने का काम किया है। समाजसेवी ने नागरिको में स्वच्छता का संदेश देने के लिये मंगलवार को नगर पालिका के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सारे सज्जो समान एवं नगर के गणमान्य लोगों के साथ एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।


इस रैली को पानी टंकी चौराहे पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल और अपर पुलिस अधीक्षक वीपी सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना ही नही किया बल्कि रैली के साथ पूरे नगर का भ्रमण भी किया। यह रैली पानी टंकी चौराहे से विशुनीपुर होते हुए स्टेशन पहुंची। यहां से चौक होते हुए गुदरी बाजार, चमन सिंह बाग रोड, लोहा पट्टी , चौक, सिनेमा रोड, बालेश्वर जी मंदिर, जापलीनगंज नया चौक, भृगु मंदिर के पहले से मुड़कर एससी कालेज चौराहा होते हुए काजीपुरा के मार्ग से मिड्ढी चौराहा पहुंचा। यहां से कोतवाली होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन्स होते हुए कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कालेज चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद बलिया के कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ।


इस रैली में शहर के संभ्रांत लोगों में डॉ बीएन गुप्ता, पूर्व सीएमओ और नगर संचालक आरएसएस, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री लक्ष्मण सिंह, विनोद सरावगी, गप्पू जी, आनन्द सिंह अध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बलिया, रजनीकांत सिंह, सुनील परख, आरडी दुबे, राम अवतार सरावगी, प्रभु जी रौनियार, राम नाथ चौरसिया, डॉ. एस कुमार के अलावा दर्जनों लोग भी साथ साथ चलकर इस रैली को सफल बनाने में योगदान दिये।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *