सरकार ने बदला नियम : अब इन सामानों पर नहीं देना होगा GST

नई दिल्ली : देश भर में GST 1 जुलाई से लागू हो गया है, जसके बाद इसका असर कई तरह की सेवाओं और सामानों पर दिखने लगा है। कई सामानों और सेवाओं की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है तो कइयों की कीमतों में गिरवाट हुई है। एक राष्ट्र-एक कर व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने वाली GST में सरकार के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। सरकार द्वारा नियमों में बदलाव किये जाने के बाद अब कई सामानों पर GST नहीं देना होगा।

  1. जीएसटी के तहत पुरानी ज्‍वैलरी बेचने पर जीएसटी के तहत रिवर्स चार्ज लगाने के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है।
  2. पुरानी ज्‍वैलरी की तरह ही यह सिद्धांत पुरानी कार बेचने पर लागू होगा।
  3. जो आरडब्‍लूए अपनी सर्विसेस के लिए मेंबर्स से 5 हजार रुपए तक चार्ज लेती हैं और उनका सालाना टर्नओवर 20 लाख से कम है, तो उन्‍हें जीएसटी नहीं देना होगा।
  4. कि‍सी इम्‍प्‍लॉयर द्वारा अपने कर्मचारी को दि‍ए गए सालाना 50 हजार तक के गि‍फ्ट पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। हालांकि‍, 50 हजार रुपए से ऊपर के गि‍फ्ट पर जीएसटी लगाया जायेगा।
  5. वह खबरें गलत हैं जि‍नमें कहा जा रहा है कि‍ जीएसटी से पढ़ाई-लि‍खाई महंगी हो जाएगी। सरकार ने खुद इन्‍हें खारि‍ज कि‍या है।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *