संभलः समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन कर सकते हैं भाकियू के कार्यकर्ता

सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

संभलः भारतीय किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने बबराला के चंदौसी रोड से जुलूस ‌निकालना शुरू किया, जिसमें पूरे बबराला में जुलूस निकालते हुए गुन्नौर की तरफ पैदल निकले। साथ ही पीछे पीछे दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर- ट्राली सहित बड़े वाहन भी मौजूद थे, जिसमें मांगे पूरी न होने को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही थी।



जब जुलूस तहसील परिसर में पहुंचा तो पुलिस भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तैनात हो गई। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव विजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि हम लोगों को आज 16वां दिन धरना प्रर्दशन करते हुए हो गया है, लेकिन कोई भी हमारी बात सुनने को राजी नहीं है। अब आर पार की लड़ाई होगी। अगर जनता के हित की समस्या जैसे यारा वेरा फैक्टरी से निकलने वाला दूषित जल, जिसके चलते आस पास के लोगों में कैंसर, टीबी, पीलिया, टाइफाइड, मलेेरिया आदि जैसी खतरनाक बीमारियां हो रहीं है, जिसका पानी रोका जाए।



वहीं गन्ना भुगतान, बिजली के सामान का स्टोर जो जनपद में होना चाहिए। राशन वितरण धांधली, चकबन्दी, गांव के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी में सुधार होना जरूरी है। अगर इनका समाधान नहीं हुआ तो रेल का पहिया भी जाम करेंगे। इस मौके पर जिलायक्ष शंकर सिंह यादव, ठाकुर धर्मपाल सिंह, रामवीर सिंह यादव, मनोज चौधरी, कैप्टन सर्वेश यादव, अमर सिंह यादव, संजीव यादव, मुकेश यादव, जीतपाल, अफसर अली, योगी राम, श्यौदान सिंह समेत तमाम किसान मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *