कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, ये है घोषणापत्र की बड़ी बातें

नई दिल्ली : कर्नाटका चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी जांद दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी, दोनों हीं दलों के नेताओं द्वारा जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तमाम तरह की रणनीति अपने जा रही है। इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने इस घोषणापत्र के जरिये पार्टी ने समाज के तकरीबन सभी वर्गों के मततदाताओं को साधने की कोशिश की है।



चुनावी घोषणापत्र के दावे :

  • सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपए की मदद.
  • सिंचाई योजना के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए
  • किसानों को पंप सेट के लिए दस घंटे के लिए फ्री बिजली
  • गौ-हत्या को रोकने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा.
  • महिलाओं को दो लाख रुपए तक का 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज
  • बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन
  • जानवरों के कल्याण के लिए 3000 करोड़ रुपए.
  • 1-2 लाख रुपए मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिए जाएंगे. (भाग्यलक्ष्मी स्कीम)
  • 3 ग्राम का मंगलसूत्र सभी बीपीएल परिवारों की महिलाओं के लिए उनकी शादी के मौके पर.
  • नौकरी के लिए 250 करोड़ रुपए.
  • हर तालुका में रनिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल.
  • 300 से अधिक अन्नापूर्णा कैंटीन
  • 400 ST बच्चों को विदेश में स्पॉन्सर पढ़ाई
  • ओबीसी जाति के लोगों के लिए सुविधाघर, 7500 करोड़ रुपए का बजट.
  • 24*7 एंटी करप्शन हेल्पलाइन
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
  • कांग्रेस सरकार के खिलाफ लाया जाएगा श्वेतपत्र
  • लोकायुक्त को मजबूत बनाया जाएगा.
  • सभी छात्रों को मुफ्त में ग्रेजुएशन तक ऐजुकेशन
  • सभी तालुका में आरोग्य केंद्र की स्थापना.
  • राज्य में सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने पर जोर.
  • राज्य में हाइवों का विकास किया जाएगा.
  • बंगलुरु को गार्बेज-मुक्त किया जाएगा.
  • BPL महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिट्री नैपकिन, अन्य महिलाओं को मात्र 1 रुपए में.



About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *