योगी सरकार के 100 दिन : ये हैं सीएम योगी द्वारा लिए गए 30 बड़े फैसले

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने अपने 100 दिन पुरे कर लिए हैं। सरकार के 100 दिन पुरे होने के मौके पर आज सीएम योगी द्वारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया गया। इन 100 दिनों में कई ऐसे बड़े फैसले सीएम योगी ने लिए, जिसके न सिर्फ यूपी में बल्कि देश भर में खूब चर्चा हुई। आईये नज़र डालते हैं योगी सरकार के द्वारा लिए गए उन 30 बड़े फैसलों पर, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

  1. साफ सफाई रखने के दिए निर्देश
  2. समय पर दफ्तर आएं अफसर
  3. गौ तस्करी पर लगाया गया बैन
  4. किसानों की कर्ज माफी
  5. अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध
  6. एंटी रोमियो स्क्वाड
  7. गांवों में 18 घंटे व तहसीलों को 20 घंटे बिजली
  8. मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा
  9. गड्ढा मुक्त प्रदेश बनाने का आदेश
  10. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक लाख रुपये का अनुदान
  11. सरकारी दफ्तरों में पान मसाला खाने पर बैन
  12. स्कूल परिसर में बहुत जरूरी होने पर ही हो मोबाइल का इस्तेमाल
  13. ऑफिसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश
  14. पीएम आ‌वास योजना अब आवास विकास संभालेगा
  15. बायोमैट्रिक अटैंडेंस व्यवस्था होगी लागू
  16. एसिड अटैक पर सख्ती
  17. राम संग्रहालय को मुफ्त देंगे 25 एकड़ जमीन
  18. बढ़ेगी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या
  19. फाइलों को ऑफिस में ही निबटाएं
  20. आपराधिक पृष्ठभूमि के ठेकेदारों को बर्खास्त करने आदेश
  21. हर थानों में पानी की व्यवस्था के आदेश
  22. गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी राहत
  23. संकल्प पत्र को जल्द करें पूरा
  24. सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक का न हो उपयोग
  25. बिजली बिल पर बकाया सरचार्ज माफ होगा
  26. एक लाख मिट्रिक टन आलू खरीदे जाएंगे
  27. गेहूं किसानों को योगी का बडा सहारा
  28. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी
  29. 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र बनाने का फैसला
  30. आगरा और गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम बदला गया

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *