जीएसटी के विरोध में सफल रहा व्यापारियों का भारत बंद

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : जीएसटी की विसंगतियों समेत अन्य मांगों के समर्थन में व्यापारी संगठनों द्वारा बुलाया गया भारत बंद शुक्रवार को बागी धरा पर पूर्णतया प्रभावि दिखा। आलम यह रहा कि नगर समेत ग्रामीण अंचलों में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुले और लोग चाय-पान तक के तरस गये। बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से सुबह से ही व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी सड़कों उतर गये थे।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के आहवान पर जी0एस0टी0, एफ0डी0आई, सैम्पलिग, आनलाइन ट्रेडिग, मण्डी शुल्क आदि के विरोध में सम्पूर्ण भारत बंद के क्रम में प्रातः 7 बजे से ही उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन लाल गुप्ता के नेतृत्व में बाइक जुलूस पूरे नगर में सैकड़ों की संख्या में निकाली गई व वित्त मंत्री अरूण जेटली का प्रतीकात्मक पुतला चौक परिसर में फंूका। इस क्रम में पूरे शहर में व्यापारियों का पूर्ण सहयोग मिला। गल्ला मंडी व्यापार संघ, दवा विक्रेता संघ, पटरी व फुटकर विक्रेता संघ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। तत्पश्चात कलेक्टेªट परिसर में प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर लखन लाल गुप्ता ने कहा कि जीएसटी के विसंगतियों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। प्रान्तीय मंत्री रजनीकान्त सिंह ने कहा कि एफ0डी0आई लागू होने से छोटे व्यापारी भुखमरी की कगार पर है। मंडल अध्यक्ष सुनिल परख ने कहा कि मंडी शुल्क लगाये जाने से व्यापारी ठगा हुआ महसुस कर रहा है। प्रान्तीय युवा उपाध्यक्ष मु0 शमीम खाँ ने कहा कि आनलाईन टेडिंग से व्यापार का मूलस्वरूप समाप्त होता जा रहा है। व्यापारी पीड़ित है। इसको रोकना व्यापारी हित में अतिआवश्यक है।


कार्यक्रम को मुख्य रूप से टुनटुन जी शर्राफ, राजू वर्मा नगर अध्यक्ष, मंजीत कुमार व तारकेश्वर नाथ अग्रवाल विल्डिग मैटेरियल व्यापार मण्डल कालिका प्रसाद जिलाप्रभारी शाहिद अली खाँ आदि लोगों ने सम्बोधित किया व अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता, सनी कुमार, संजय कुमार बब्लू जी महावीर प्रसाद, राजेश कुमार, गोविन्द जी, शिव गोपाल गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, पप्पू जी अग्रहरि, संतोष कुमार, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, पशुपति नाथ जी, अमित कुमार, संतोष कराटे, मु0 आजाद, अभिषेक सोनी, प्रकाश वर्मा, अब्दुल्लाह अंसारी, रामकुमार, रामजी पाण्डेय, संजय ठाकुर, मनोज शेखर, विजेन्द्र पासवान रहे पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता व संचालन नेतृत्व जिला महामंत्री अंजनी सोनी जी ने किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *