चंदौली : पिकअप में लदे पशुओं के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, दो अन्य फरार

चन्दौली : पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में गर्गमुनि राय थाना अलीनगर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक पिकअप में पशु लदे हुए इलाहाबाद की तरफ से आ रहे हैं, जो कि बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल कटने हेतु ले जाय जा रहा है। इस सूचना पर उक्त उप-निरीक्षक द्वारा फोर्स के साथ संयुक्त रुप से चकिया तिराहे पर इलाहाबाद की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि पुलिस को एक पिकअप आते हुए दिखाई दिया जो कि पुलिस वालों को चेकिंग करता देख वाहन की रफ्तार और भी तेज कर लिये।


उक्त उप-निरीक्षक तथा टीम द्वारा वाहन को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे नही रुके तथा पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास करते हुए वाहन को आगे निकाल लिया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से खुद को बचाया गया सावधानीपूर्वक कुछ दूर पर घेराबंदी कर पिकअप को रुकवाया गया लेकिन मौका पाकर उसमें सवार 2 अभियुक्त फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को दौडाकर पकड़ा गया तथा वाहन की तलाशी लेते हुए पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ व पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप से 6 राशि बैल बरामद हुआ तथा 1 अदद लोहे का चापड़ बरामद हुआ।


उप-निरीक्षक गर्गमुनि राय द्वारा अभियुक्त से गोवंश के बारे में पूछने पर बताया कि वे गोवंश को कटने हेतु बिहार ले जा रहे थे, तथा पकड़े जाने के डर से वाहन की रफ्तार तेज कर ली थी। इस पर उक्त उप-निरीक्षक द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम कार्यवाही की गयी तथा पशुओं को मुक्त कराया गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *