मिर्ज़ापुर : थाना अहरौरा पुलिस को मिली सफलता, एक पिकअप पर लदे 6 राशि गोवंश बरामद

असलम खान की रिपोर्ट :

अहरौरा : पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपद मीरजापुर में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जा रही है। उक्त कार्यवाही के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बिना नम्बर की एक पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 6 राशि गोवंश बरामद किये गये।



दिनांक-18-08-2018 प्रभारी चौकी इमिलिया चट्टी अजय कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल मुरलीधर राय, कांस्टेबल अवधेश यादव व कांस्टेबल मनीष कुमार के साथ रात्रि गश्त में थे कि जरिए मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक पिकअप पर गायों को लादकर वध हेतु बंगाल ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके प्रभारी चौकी इमिलियाचट्टी ने उपरोक्त कर्मचारीगण के साथ ग्राम सोनबरसा में रात्रि के समय 04.10 पर घेराबन्दी की, तो पिकअप चालक बिना नंबर के पिकअप को छोड़ कर अन्धेरे का लाभ उठा कर भाग गया।



पुलिस टीम द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें 6 राशि गोवंश, जिन्हें बड़ी ही बेरहमी से क्रूरतापूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाये जा रहा था, बरामद किया गया। इस संबंध में थाना अहरौरा पर मुकदमा अपराध संख्या-211/ 18 धारा 3/5ए /8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु कुरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *