सुल्तानपुर : हत्या व करोड़ों की सिगरेट डकैती मामले में आरोपी गये जेल

संतोष यादव की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : युवती की हत्या व करोड़ों की सिगरेट लदी ट्रक डकैती समेत तीन गंभीर मामलो में आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर सीजेएम सपना शुक्ला ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

पहला मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर हनुमानगंज से जुड़ा है। जहां के रहने वाली खुशबू पांडेय की बीते पांच अप्रैल को धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। मृतका के चाचा संजीव पांडेय ने कस्बा निवासी अनूप चौहान,अरुण व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले में प्रकाश में आये आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया।

दूसरा मामला जामो थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर हुई हत्या के वारदात में गाजीपुर जिले के रहने वाले विकास खरवार-शेखवापुर का नाम प्रकाश में लाया गया। यह आरोपी मौजूदा समय में गाजीपुर जेल मे निरुद्ध है,जिस पर जगदीशपुर में हुए अशफाक हत्याकांड का भी आरोप है। आरोपी को जेल से तलब कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। तीसरा मामला चांदा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर दस जून 2016 को करोड़ों के सिगरेट लदी ट्रक को डकैतो ने लूट लिया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

तफ्तीश के दौरान मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रकाश में आये आरोपी हेमराज व सिद्धार्थ को जेल भेजा गया,जबकि वांछित चल रहे चार आरोपी फरार हैं। जिनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी जारी की जा चुकी है। इसी मामले में मध्य प्रदेश के देवाश जेल में आबकारी प्रकरण में निरुद्ध आरोपी देशराज निवासी टोककला को थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा की अर्जी पर कोर्ट ने वारंट बी के जरिए देवाश जेल से तलब किया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर सीजेएम ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। इस मामले में आरोपी देशराज के अधिवक्ता अनूप कुमार शर्मा ने आरोपों को निराधार बताते हुए रिमांड पर विरोध जताया आैर जमानत अर्जी भी प्रस्तुत की। फिलहाल अदालत ने आरोपी को राहत नहीं दी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *