पुलिस ने दो हेरोइन बाजों को भेजा सलाखों के पीछे, दो युवकों के पास से 17 ग्राम हीरोइन किया बरामद

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपरेशन के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में कोतवाली दुद्धी स्तर पर एक टीम गठित कर क्षेत्र में बढ़ रहे नशाखोरों व मादक पदार्थों बिक्री के विरुद्ध धर पकड़ के क्रम में टीम ने 2 नवंबर को 9 बजकर 10 मिनट पर सफलता हासिल की।

प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि क़स्बे के धनौरा कृषि मंडी के आगे रीना देवी की गुमटी के आगे लगभग 50 से 60 कदम की दूरी पर दो युवको की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ने छापा मारा। दोनों युवकों ने पुलिस को आते देख भागने लगे तो पुलिस ने उक्त दोनों युवकों जोसवा बेंजामिन 26 पुत्र स्वर्गिय शैलेष बेंजामिन निवासी वार्ड नं 11 व महफूज खान 25 पुत्र महमूद खान निवासी वार्ड नं 5 दोनों निवासी कस्बा दुद्धी को पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से क्रमशः 9 ग्राम हेरोइन व 8 ग्राम हीरोइन बरामद हुई।



पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि एक महिला के माध्यम से सासाराम बिहार से मंगा कर बिक्री करना व स्वयं भी उपयोग करना बताया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आज शनिवार को जेल भेज दिया।

कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि बरामद 17 ग्राम हीरोइन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख 10 हजार रुपये है। हेरोइन बेचने वाली महिला की धर पकड़ जारी है बहुत जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। युवकों को पकड़ने वाले टीम में एसएचओ विनोद यादव , एसआई रामविलास ,एसआई रामबच्चन यादव, हेड कांस्टेबल संजय यादव , राजेन्द्र प्रसाद सोनकर व कॉस्टेबल संतोष यादव शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि क़स्बे में सक्रिय नशाखोरों के विरुद्ध अब अभियान शुरू है,बहुत जल्द ही वे उनके गिरफ्त में होंगे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *