अलवर : मुखबिर की सुचना पर पकड़ा गया वांछित ईनामी अपराधी

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम बदमाशों की धर-पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। स्पेशल टीम में इंचार्ज राजेंद्र शर्मा उपनिरीक्षक कासम खान हेड कांस्टेबल एग्जाम मोहम्मद रामकुमार उमरदीन अवनेश कुमार और श्रीचंद को शामिल किया गया।

स्पेशल टीम के इंचार्ज राजेंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ बडौदामेव की तरफ से अलवर आ रहे थे, तो स्पेशल टीम को सूचना मिली कि सतना उर्फ सत्तू पुत्र सुरजन, ग्राम फूटा की खेरी, थाना सीकरी, जो इनामी बदमाश है बगड तिराहे से आगे टोल टैक्स के पास खड़ा है। राजेंद्र शर्मा ने एमआईए थानाधिकारी पवन चौबे को टेलीफोन के जरिए सूचना दी कि हम वहां पहुंच रहे हैं, आप नाकाबंदी करें। इस पर स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर सतनाम सिंह को पकड़ लिया। मुलाजिम आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला अलवर की तरफ से ₹3000 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त जिले के अन्य स्थानों से भी वांछित है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *