अलवर : बाबा बालकनाथ योगी व विधायक रामहेत सिंह यादव ने किया माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : दिनांक 24.07.17 को ग्राम ऊजौली में बाबा बालकनाथ योगी, उत्तराधिकारी अस्थल बोहर मठ रोहतक एवं रामहेत सिंह यादव, विधायक किशनगढ़ बास द्वारा नव क्रमोन्नत शहीद बलवंत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय ऊजौली का लोकार्पण एवं अधूरी चारदीवारी निर्माण कार्य तथा दो कमरे मय बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ग्रामवासियों ने फूल माला एवं ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया एवं विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।

बाबा योगी ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों को खुशहाली व सौहार्द बनाए रखने का आशीर्वाद व वचन दिया एवं विधायक ने अपने संबोधन में वसुंधरा राजे सरकार द्वारा चल रही जन लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उक्त सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा गांव के गरीब व्यक्ति के हित में बहुत लाभदायक है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों को उक्त योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए भाजपा सरकार वचनबद्ध है। गांव में अच्छी शिक्षा, बिजली, पीने का पानी, सड़कें आदि सुविधा देने के लिए वसुंधरा राजे सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना से होने वाले फायदे के बारे में बताया।

मंच संचालन श्याम निर्मोही जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनीता यादव प्रधान पंचायत समिति कोटकासिम, गुरुदयाल पूर्व प्रधान, रामनिवास यादव मंडल अध्यक्ष, डॉ. सुंदर यादव, विजय सिंह चौधरी, शीला चौधरी, धनीराम पूर्व सरपंच, राजाराम पूर्व सरपंच, मुकेश यादव सरपंच, सुरेंद्र सिंह यादव एडीपीसी रमसा, रामसिंह बीओ, यूआईटी भिवाड़ी ऐक्शन अवस्थी, कनिष्ठ अभियंता संदीप वर्मा, मधुसूदन शर्मा नायब तहसीलदार एवं स्थानीय प्रधानाचार्य व ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *