अलवर : पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंच कर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के स्वास्थ्य की ली जानकारी

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेंद्र सिंह, टहला के ग्राम कुटुकी की 5 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता दलित मासूम बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनके परिजनों से मिलने के लिए राजकीय जनाना अस्पताल पहुँचे। उनके साथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जुली, महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता साथ थे। उनके पहुँचने से पूर्व ही महिला जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के निर्देशानुसार महिला काँग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहले से ही जानना अस्पताल के गेट पर मौज़ूद था।

अस्पताल पहुँचकर सिंह ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सिंह से शिकायत की, कि दोषी गिरफ्तार व्यक्ति को झूठा पागल का प्रमाण पत्र बनवा कर उसे कानूनी कार्यवाही से बचाने की कोशिश की जा रही हैं, जिस पर मौक़े पर मौज़ूद पीएमओ डॉ भगवान सहाय से जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने बताया कि यहाँ से कोई भी ऐसा प्रमाण पत्र मेरी जानकारी के अनुसार जारी नही किया गया है, इसके बावजूद भी मैं जाँच करवा लूँगा। सिंह ने पीएमओ डॉ भगवान सहाय को सख्त निर्देश दिये की निष्पक्ष न्यायिक एवं कानूनी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति झूठा प्रमाण पत्र जारी करेगा तो उसे बर्दाश्त किसी भी सूरत में नही करेंगे, चाहे वो कोई भी हो।

साथ खड़ी नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी को भी निर्देशित किया कि शीघ्र ही पीड़ित परिवार की भावना के अनुरूप इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपे, जिससे पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही की जा सके।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में महिलाओं व बच्चियों पर अपराध दिनो-दिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकार ईमानदार अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम नही करने दे रही है। भ्रष्ट अधिकारीयो को राज्य सरकार महत्वपूर्ण पदों पर आसीन कर रही है, जिससे पुलिस का (स्लोगन) नारा “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” की जगह भाजपा के इस राज्य में उल्टा “आमजन में भय, अपराधियों में विश्वास” के रूप में आम धारणा का रूप लेता जा रहा है, जो बहुत ही चिन्तनीय विषय है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ जिलाध्यक्ष टीकाराम जुली, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, डॉ. पुष्पा गुप्ता, पार्षद संजू सैनी, पूर्व पार्षद रेखा जाटव, रश्मि गोपालिया, रविना शकील खान, जूहूरी खान, वीरमती वर्मा, सोनिया सारसर, सरला चौहान, कमला कोली, पिंकी वर्मा, पूर्व पार्षद शंकुन्तला सैनी, जीत कौर सागवान, रमन सैनी, पार्षद निरंजन सैनी, सुनील पाटोदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार प्रदीप सिंह, राकेश सैनी, गुरुदयाल सैनी, महेन्द्र सैनी, अंशुल सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *