उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

जे.पी यादव की रिपोर्ट

जौनपुर। गांव के कोटे को निरस्त करके दूसरे गांव के कोटेदार के यहां सम्बद्ध किये जाने से राशन उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसी को लेकर गुरूवार को क्षेत्रीय सभासद अंजू मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्टेªट पहुंचकर उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया। साथ ही समस्याओं को देखते हुये राशन की उपलब्धता गांव में ही कहीं पर करवाने की मांग किया। पूर्व प्रधान जयसिंह मौर्य की पत्नी अंजू मौर्या जो हरदीपुर वार्ड की सभासद हैं, का कहना है कि कोरापट्टी की राशन की दुकान बुधना देवी के नाम से है जिसको निरस्त करके रामपुर के दुकानदार के यहां सम्बद्ध कर दिया गया है। ऐसे में कोरापट्टी के लोगों को राशन लेने के लिये दूर गांव में जाना पड़ता है जिससे काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही उक्त कोटेदार का उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं है। ऐसे में राशन की उपलब्धता कोरापट्टी गांव में ही कहीं पर करवाने के लिये ग्रामीणों ने मांग किया है। उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने के दौरान अंजू मौर्या के साथ सोनी, अनीता, मंजू, रेनू, मनोरमा, प्रमिला, चमेली, माधुरी, संतोषी, सीमा, कंचन, मीना, रामदुलारी, चन्द्ररेखा, अशोक मौर्य, शैल कुमारी, सुरेश चन्द्र, रमेश मौर्य सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *