एडीओ पंचायत संतोष कुमार ने स्वच्छाग्रहियों को किया सम्मानित

 

रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट

मिर्जापुर खंड विकास नारायणपुर के एडीओ पंचायत संतोष कुमार को विकासखंड जमालपुर का भी प्रभार मिला हुआ है। एडीओ पंचायत संतोष कुमार काफी मेहनती एवं मिर्जापुर के नारायणपुर विकासखंड को संपूर्ण ओडीएफ कराने के बाद अब जमालपुर विकासखंड को ओडीएफ कराने के लिए कमर कस चुके हैं।

 

उसी के परिपेक्ष में उन्होंने मीडिया को बताया कि जमालपुर विकासखंड में कुल 99 ग्राम पंचायत है। जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है इस अभियान में हमारे ग्राम पंचायत स्वच्छता के मानक पूरा करें, खुले में शौच से मुक्त हो ।गांव में कहीं भी कूड़ा करकट इकट्ठा ना हो, गांव में कहीं भी गंदा पानी जमा ना हो ,हर व्यक्ति के सहयोग से गांव को साफ सुथरा करने का प्रयास कर रहे हैं ।मेरा यह प्रयास है कि हमारा गांव जिले के रैंकिंग में अव्वल है। इसलिए हम लोगों ने स्वच्छाग़हीयो को प्रशिक्षण दिया। हमारे जितने लाइन डिपार्टमेंट के हैं। चाहे वह ग्राम प्रधान हो, या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं आशा या कोटेदार हो, सभी को स्वच्छता के प्रति  प्रशिक्षित करना है। सभी के सम्मिलित प्रयास से अपने ग्राम पंचायत में स्वच्छता का परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे गांव के मुख्य स्वच्छता ग्राही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसलिए उनको बुलाकर  सम्मानित किया गया है ताकि उनके अंदर नई चेतना व जोश पैदा है ।उनको सम्मान में सिटी, छाता ,टॉर्च, और एक बैग दिया गया। जब उसको लेकर गांव में वे जाएंगे। और स्वच्छाग्रही  और लोगों को जागरुक करेंगे ।

 

स्वच्छाग्रहियों को शासन से क्या मिलता है तो उन्होंने बताया कि स्वच्छाग्रहियों को डेढ़ सौ रुपए प्रति शौचालय का अनुदान मिलता है। साथ ही शौचालय का इस्तेमाल होने पर एक सौ पचास रूपया और मिलता है। उसके बाद पूरा गांव खुले में शौच से मुक्त होने पर स्वच्छाग्रहियों को  ₹10000 की धनराशि जिला प्रशासन की तरफ से दी जाती है ।

जमालपुर विकासखंड के एडीओ पंचायत संतोष कुमार ने अपने हाथों से निम्न स्वच्छाग्रहियों जिसमें पिड़खीर के   सोनिया, जाफर खानी के सुखदेई, जय पट्टी कला के धीरेंद्र कुमार सिंह, रेरूपुर के जय कुमार ,गुलौरी के अमित कुमार सिंह, धरवाह के राजू प्रसाद, ढेलवाशपुर के  अच्युत कुमार पटेल, जसवां के बुद्धू राम, कौड़िया कला के प्रमोद कुमार, मदरा के  निहाल खान,मनउर के ऋषि कुमार सिंह इत्यादि लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर स्वच्छाग्रही काफी खुश व प्रफुल्लित एवं उत्साहित नजर आ रहे थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *