हेमंत शुक्ल की रिपोर्ट
भदोही पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक डा0संजय कुमार,क्षेत्राधिकारी तरुण वर्मा के पर्यवेक्षण में 10 दिवस से गुमशुदा बालक अनिल पुत्र फूलचंद्र यादव निवासी खेमापुर तरहटी थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र 15 वर्ष को कोतवाली सुरियावा जनपद भदोही के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे की टीम द्वारा खोजकर इसकी माँ सरोज देवी के सुपुर्द कर परिजनों कै चेहरे पर मुस्कान लाई हैं। यह बालक मंदबुद्धि है अपना सही नाम पता नहीं बता पाता है। अथक प्रयासों के उपरान्त इस बच्चे को इसके परिजनों के पास पहुंचाया।