वाराणसी के JHV मॉल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला 50हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो की तलाश

 

आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट

वाराणसी। मॉल के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो लोगों को मौत की नींद सुलाने के साथ ही 4 लोगों के को घायल करने के जुर्म में फरार मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए हत्यारोपी पर ₹50 हजार का इनाम था। इस मामले में फरार दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।

 

दरअसल कैंटोमेंट एरिया में स्थित जेएचवी मॉल में 31 अक्टूबर को अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग किया था जिसमें 4 लोग घायल हुए थे जबकि दो की मौत हो गई थी। दो लोगों का इलाज चल रहा है।

 

घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की 12 टीमों का गठन किया गया था। अभियुक्तों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त 50 हजार के इनामिया आलोक उपाध्याय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के एस5 बोगी में है। वह कहीं भागने के फेर में पड़ा हुआ है। क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने ट्रेन से उतरते वक्त उसे दबोच लिया।

 

कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम आलोक उपाध्याय पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी ग्राम फुलवरिया, चंदौली बताया। इससे पहले 2 नवंबर को वारदात में शामिल साजिशकर्ता रोहित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अबभी दो अभियुक्त ऋषभ सिंह व कुंदन सिंह फरार हैं। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *