संतकबीरनगर:राज्यमंत्री ने शहरी आवासीय कालोनी बनाने का दिया निर्देश

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

संत कबीरनगर जिले में 50 एकड़ क्षेत्रफल में आवास विकास परिषद की आवासीय कॉलोनी बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि चयन करने हेतु राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन तथा व्यावसायिक, शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ.प्र. सुरेश पासी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

 

पीडब्लूडी डाक बगलें में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होनें कहा कि सरकारी भूमि न मिलने की दशा में परिषद द्वारा भूमि खरीदी जाएगी तथा इसका उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भूमि चयन के संबंध में जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करके प्रगति से अवगत करायें। उन्होनें 250 प्रधानमंत्री आवास निर्माण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किया।

 

इसे भी जिले में आवास विकास परिषद द्वारा बनाया जाएगा। उन्होनें निर्देश दिया है कि ये आवास अनिवार्य रूप से आबादी के निकट प्राइम लोकेशन पर होना चाहिए ताकि लाभार्थी को वहा बसने में असुविधा ने हो। उन्होनें आईटीआई खलीलाबाद तथा हैंसर बाजार के भवन निर्माण की समीक्षा किया। आईटीआई खलीलाबाद वर्तमान में मेंहदावल आईटीआई भवन में संचालित है। आईटीआई खलीलाबाद के भवन निर्माण पर लगभग सवा चार करोड़ रूपया व्यय हो चुका है तथा दो करोड़ रू. को रिवाईज स्टीमेट भेजा गया है। हैंसर बाजार आईटीआई भवन के लिए अभी टेन्डर प्रक्रिया चल रही है।

 

उन्होनें आवास विकास परिषद द्वारा मगहर में निर्मित 30 बेड डारमेट्री की प्रगति की जानकारी लिया। बैठक के पश्चात उन्होनें उसका निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही वे 24 करोड़ से निर्माण होने वाले संत कबीर नगर एकडमी की प्रगति की समीक्षा की। परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि 1 अक्टूबर को इसका टेन्डर खुलेगा। समीक्षा बैठक में आवास विकास परिषद के परियोजना प्रबन्धक तथा अभियन्ता उपस्थित थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *