दो करोड़ रुपयों के साथ जीआरपी ने दो को पकड़ा,जांच जारी

अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट

चन्दौली मुगलसराय रेलवे स्टेशन  अब तस्करों के लिए मुफीद साधन बन गया है ट्रेन की एसी बोगी तश्करी के लिए सबसे सेफ साधन बन गई है सोने के बाद अब हवाला के रुपयों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए अब ट्रेनों का उपयोग किया जा रहा है। मुगलसराय जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जाये जा रहे 2 करोड़ रुपये बरामद किए हैं ट्रेन से 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन युवकों से पास से ही 2 करोड़ रुपयों की बरामदगी हुई है यह युवक इन रुपयों को लेकर बिहार के बांका से नई दिल्ली जा रहे थे 500और 2000 के नोटों की यह गड्डियां इन्हीं लोगो से बरामद हुई है दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी का सँयुक्त चेकिंग अभियान चल रहा था इसी बीच स्टेशन पर अप दुरन्तो एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान ट्रेन की A1 बोगी से इन युवकों का बैग चेक किया गया तो जीआरपी और आरपीएफ को कागज और टेप से चिपकाया हुआ गत्ते नुमा समान मिला पहले तो इन युवकों ने जीआरपी आरपीएफ को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए दो बैग में 2 करोड़ रुपयो की बरामदगी हुई है इन रुपयों सम्बंधित किसी प्रकार का लीगल डॉक्यूमेंट भी इन दोनों से नहीं मिला तो जीआरपी इन्हें ट्रेन से उतार कर थाने ले आई पूछताछ में जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार किसी टेंडर में इन रुपयों का इस्तेमाल होने को बताया जा रहा है फिलहाल जीआरपी ने मामले की सूचना इनकम टैक्स को दे दी है और विभाग के आर्थिक अपराध शाखा की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

सुना आपने जीआरपी मामले की जांच की बात कर रही है और अगर पुलिस का दावा सही है तो हवाला के रुपयों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था  मुगलसराय स्टेशन में सोने चांदी नशीले पदार्थ की तश्करी के बाद भारी मात्रा में रुपये पकड़े जाने यह तो स्पस्ट है कि तस्करी और अवैध ट्रांसपोर्टेशन  के लिए ट्रेन मुफीद साधन बन गयी है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *