ग्राम्या संस्थान ने प्रत्याशियों को सौंपा प्रतिबद्धता पत्र

सोनभद्र ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर लोकसभा क्षेत्र रावर्ट्सगंज सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी भाई लाल कोल व अपना दल एस, भाजपा  गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल को इनके कार्यालय में जाकर प्रतिबद्धता पत्र दिया गया। संस्थान की सचिव बिंदु सिंह व नीतू सिंह ने इन प्रत्याशियों के समक्ष अपनी निम्न मांगे रखीं।

जैसे शिक्षा अधिकार कानून को अक्षरस: तथा उसकी मूल भावना के साथ पूर्ण रूप से लागू किया जाए

शिक्षा अधिकार कानून का विस्तार 3 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को इसके तहत लाया जाए

शिक्षा खर्चों में गिरावट के विपरीत जीडीपी का कम से कम 6% शिक्षा पर खर्च किया जाए

18 वर्ष की उम्र तक बाल श्रम का उन्मूलन किया जाए

बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाने को न्यायोचित अधिकार माना जाए

स्वास्थ्य क्षेत्र में सार्वजनिक बजट पर पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम 2.5% स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्धारित किया जाए

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को लगातार मजबूत एवं विस्तारित किया जाए साथ ही इसे पूरी तरह उपयोग करता शुल्क से मुक्त किया जाए जिससे प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके

हर नागरिक का यह अधिकार सुनिश्चित किया जाए कि उसे सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में हर प्रकार की दवाएं व जांच निशुल्क प्राप्त हो सके

आयुष्मान भारत योजना में शामिल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को खत्म किया जाए क्योंकि यह व्यर्थ बीमा खरीद मॉडल पर आधारित है इसके लिए निर्धारित 12000 से 50000 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट का सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में ज्यादा बेहतर उपयोग हो सकता है

आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायकों सहित सभी संविदा आधारित स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित किया जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें सभी तरह के श्रम कानूनों से पूरी सुरक्षा प्राप्त हो

उपरोक्त मांग पत्र को दोनों प्रत्याशियों ने पढ़ कर आश्वासन दिया कि संसद में पहुंचने पर इन मुद्दों पर आवाज उठाएंगे व सबका हक दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *