संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
संत कबीरनगर। गौरापार में एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय, तहसीलदार धनघटा वंदना पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा, हल्का प्रभारी उ0नि0 रामाकान्त पाण्डेय व लेखपाल गीता कटिहार की मौजूदगी में ग्राम गौरापार में काफी वर्षों से चले आ रहे होलिका दहन के विवाद को समाप्त करते हुए ग्रामवासियों की उपस्थिति में उनकी सहमति से सुलहनामा लिखवाकर एक नई सरकारी जगह चिन्हित कर दी गई सभी लोगों से सुलहनामें पर दस्तखत बनवाकर होलिका दहन के विवाद का समाधान कर दिया गया ।