खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी बोलेरो, 3 लोगों की मौत

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरारोड-देवरिया राजमार्ग पर तुर्तीपार रेगुलेटर के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे तिलकोत्सव से वापस जा रही एक बोलेरो (यूपी 52 एआर 5932) सड़क पर खड़ी गिट्टी लदी खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। इस घटना में इलाज दौरान विजय शंकर उर्फ राहुल पाण्डेय (40) व सीताराम सिंह (65) नामक दो लोगो की सीएचसी पर मौत हो गयी। वहीं रेफर छः चोटिलो की सदर अस्पताल बलिया में उपचार के दौरान श्रीकान्त पाण्डेय (68) की भी मृत्यु हो गयी।

सीएचसी के चिकित्सक डा. साजिद ने प्राथमिक उपचार के बाद बिना इन्जरी नोट किये सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बोलेरो चालक घटना होने से पूर्व ही बोलेरो से कूद कर फरार हो गया। 100 नम्बर की दो वाहनों के सहारे उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी सीयर योगेन्द्र सिंह सहित सदल बल के साथ सभी चोटिलो को सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया।

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तकिया धरहरा से शुक्रवार को अवनेश सिंह के परिवार से बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के नीब्बू कबीरपुर में तिलकोत्सव के कार्यक्रम में लगभग आधा दर्जन से ऊपर चार पहिया वाहनों पर सवार होकर शामिल होने आये थे। तिलकोत्सव समाप्त होते ही भोजन करके कुछ लोग एक बोलेरो से वापस लौट रहे था। बोलेरो तुर्तीपार सिंचाई विभाग के रेगुलेटर के समीप गिट्टी लदी खड़ी ट्रक के पीछे जाकर बुरी तरह भीड़ गयी। चालक घटना से पूर्व ही बोलेरो से कूदकर फरार होना बताया जा रहा है। ऐसी चर्चा थी कि चालक अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हो गया।

चोटिलों में धरहरा के विक्रम सिंह (63), श्रीकान्त पाण्डेय (68), श्रीराम सिंह (65), योगेन्द्र सिंह (50), व्यास मणि शुक्ला (70) व बिहार प्रान्त के सिवान जिला अन्तर्गत थाना गुठनी के जतउर गांव निवासी भगवान सिंह (50) को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। बाद में अन्य साथी व परिजन भी पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की, जिससे हाहाकार मच गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए बलिया भेज दिया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *